इन कारणों से रात में सवा घंटे तक बंद थी दिल्ली इलाके की रेलवे वाली पूछताछ सेवा
उत्तर रेलवे की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बुधवार की दरम्यानी रात को सवा घंटे के लिए दिल्ली पीआरएस (Delhi PRS) की रेलवे पूछताछ सेवा बंद रहने की जानकारी दी गयी थी। विज्ञप्ति में कहा गया था कि स्टेशन का नाम परिवर्तित करने के कार्य हेतु बुधवार रात मध्यरात्रि अर्थात दिनांक 18/08/2021 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 19/08/2021 को 01.00 बजे तक दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं (आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा, 139 और काउंटर सेवा, इंटरनेट बुकिंग एवं ईडीआर इत्यादि सेवाएं) एक घंटा 15 मिनट के लिए अस्थाई रूप से स्थगित थीं।
मालूम हो कि पीआरएस यानी पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए ही रेलवे की टिकट प्रणाली काम करती है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भारी भरकम लोड की वजह से इस सिस्टम को नियमित तौर पर अपग्रेड करना पड़ता है। आम दिनों में पीआरएस पर रोजाना करीब 15 लाख लेन-देन होते हैं। इनमें टिकटों का रद कराना भी शामिल है। यही नहीं सभी रेलवे स्टेशनों पर आफ लाइन टिकटों की बुकिंग के लिए पीआरएस काउंटर भी होते हैं जहां टिकटों की बुकिंग के साथ ही रद करने का काम भी किया जाता है।
रेलवे की ओर से जारी एक अन्य बयान के मुताबिक रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे में विजयवाड़ा-उप्पालुरु के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के 17 किलोमीटर की शुरुआत की है। रेलवे ने कहा है कि इस नई डबल रेल लाइन से माल ढुलाई और यात्री यातायात की निर्बाध आवाजाही आसान होगी।
वहीं मध्य रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और हार्बर लाइन पर वडाला स्टेशन के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवा बुधवार दोपहर में कुछ तकनीकी समस्या आने के बाद अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि अपराह्न तीन बजे वडाला स्टेशन के समीप ओवरहेड तार में बिजली संबंधी तकनीकी दिक्कत आ गई। इससे उपनगरीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*