जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती को मिल रहा लाभ

 

चंदौली जिले में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए   प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती को  निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक भी किया गया जाता है। साथ ही सीएमओ ने सभी से यह कहा  कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इस लिए कोरोना नियमों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।  मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी और हाथों की सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लेना चाहिए।    


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/परिवार नियोजन कार्यक्रम नोडल डॉ एस के सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को भी लाभ दिया जाता है और उन्हें प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना का लाभ  देने के लिए पंजीकरण कराने के लिए कहा जाता है। इस दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आई गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जाँचें जैसे  ब्लड टेस्ट, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफ़लिस, हीमोग्लोबिन जांच, अल्ट्रा साउंड की निःशुल्क सुविधा दी जाती है एवं परिवार नियोजन-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया जाता है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके लिए महिलाओं की साझेदारी व भागेदारी के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया।  

Prime Minister's Safe Motherhood Campaign


जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) सुधीर राय ने बताया कि हर महीने की नौ तारीख को गर्भवती की निःशुल्क एएनसी जांच की जाती है जैसे – मधुमेह का स्तर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लीबिन, अल्ट्रासाउंड से साथ गर्भवती के खतरे के लक्षण जैसे -गर्भवस्था दौरान  तेज बुखार, त्वचा का पीलापन, हाथ पैरों व चेहरे पर सूजन, भ्रूण का कम हिलना या न हिलना,   दौरे पड़ना, उच्च रक्तचाप, तेज सरदर्द व धुंधला दिखना, योनि से रक्तश्राव होना इत्यादि।  यदि कोई भी जोखिम वाली  स्थिति की संभावना हो तो उससे बचने के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके ।


 उन्होने बताया कि जिले में पीपीआईयूसीडी 10  , आईयूसीडी 16 ,अंतरा 23 ,छाया 64 , प्रसव 19   के साथ ही जनपद में कुल 1056 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच के साथ ही 146  उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी)   चिन्हित की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा से लाभार्थी- नगीना उम्र 32 वर्ष ने कहा सारी जांच नि: शुल्क की गई। कोई दिक्कत नहीं हुआ है । बहुत अच्छी सुविधा है। हरी साग- सब्जियां  को खाने के लिए बताया गया। हाथ की सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया है। 


रानी देवी उम्र 33 ने कहा कि मेरी जांच की गयी और दाव दी गई । कोरोना से बचाव के लिए बताया गया। मास्क पहनकर ही बाहर जाना है। घर और हाथों की सफाई के लिए बताया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*