जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली की इन 11 सड़कों की मरम्मत के लिए आ गयी पहली किश्त, जल्द होगा काम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की खराब सड़कों की हालत देख कुछ सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने नए साल में धनराशि जारी करने का काम किया है। कहा जा रहा है कि जिले के 11 संपर्क मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए 16.56 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। जानकारी के
 
चंदौली की इन 11 सड़कों की मरम्मत के लिए आ गयी पहली किश्त, जल्द होगा काम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की खराब सड़कों की हालत देख कुछ सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने नए साल में धनराशि जारी करने का काम किया है। कहा जा रहा है कि जिले के 11 संपर्क मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए 16.56 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जिले में अलग अलग जगहों पर कुल 29 किलोमीटर लंबाई वाले संपर्क मार्गों का निर्माण शुरू कराने के लिए 3.31 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग निविदा समेत अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराने में जुटा है। मार्च से पहले निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

यह है जारी धनराशि का ब्यौरा….

3200 मीटर लंबे बढ़वल रजवाहा के लिए एक करोड़ 69 लाख 41 हजार,

साढ़े तीन किलोमीटर लंबे नौदर गांव एक करोड़ 95 लाख 32 हजार,

3200 मीटर लंबे सकलडीहा-तुलसी आश्रम मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख 33 हजार

असना से गौउवाचावर तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग को दो करोड़ नौ लाख 32 हजार

असना से होते हुए कंदवा ककरैत तक पांच किलोमीटर मार्ग को दो करोड़ 99 लाख 18 हजार

धनाइतपुर नहर से जेवरियाबाद तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के लिए दो करोड़ नौ लाख 18 हजार

मंझगाईं में सीसी रोड निर्माण के लए 63 लाख 84 हजार

ठटवां कोल बस्ती के संपर्क मार्ग के लेपन कार्य के लिए 61 लाख 78 हजार

लाखापुर गांव में अनुसूचित बस्ती तक 11 सौ मीटर लंबे संपर्क मार्ग के लिए 45 लाख 63 हजार

बबुरी-धरौली मार्ग से हटियां संपर्क मार्ग के लिए 43.78 लाख के बजट को मंजूरी मिली है।

बताया जा रहा है कि इसकी मंजूरी के साथ साथ 3.31 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग के खाते में पहुंच चुके हैं। ऐसे में विभाग मार्ग निर्माण को निविदा समेत अन्य कार्यों को पूरा करने में का काम तेजी से कर रहा है।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन डीपी सिंह का कहना है कि जिले के 11 संपर्क मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए शासन ने 16.56 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। निविदा आदि की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। वहीं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने को संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*