संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश का कार्यक्रम घोषित, ऐसे कराएं एडमीशन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कोरोना की समस्या के बीच संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया 21 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है। इस बात का फैसला शुक्रवार को प्रवेश समिति की बैठक में करने के बाद मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के लिए कहा गया है। जिससे शास्त्री प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, आचार्य प्रथम और तृतीय सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, इसके लिए अभ्यर्थियों को 21 जुलाई से ही ई-चालान डाउनलोड करना होगा और 22 जुलाई से पंजीकरण शुल्क जमा होगा। ई- चालान केवल 19 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकता है। 20 अगस्त तक फीस जमा होगी। ऑनलाइन प्रवेश फार्म 21 अगस्त तक जमा किया जा सकता है।
कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ला की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में कुलसचिव राजबहादुर, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. रामपूजन पांडेय तथा अन्य संकायाध्यक्ष के साथ फैसला लेते हुए पूरी प्रवेश प्रक्रिया व सत्र संचालन के नियम कानून को तय किया गया।
इसके साथ साथ उसकी हार्ड कापी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ छात्र कल्याण संकाय में 24 अगस्त तक जमा होगी। शास्त्री प्रथम और संस्कृत प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रम के लिए मेरिट सूची का प्रकाशन 25 अगस्त तक होगा। कांउसिलिंग एक से आठ सितंबर तक होगी। जिन अभ्यर्थियों का दाखिला हो जाएगा वे 12 सितंबर तक फीस जमा करेंगे।
आचार्य प्रथम सेमेस्टर में दाखिला सितंबर में शुरू होगा। इसके लिए 23 जुलाई से आनलाइन फार्म मिलेगा। 25 सितंबर तक जमा होगा। पांच अक्तूबर को मेरिट जारी होगी जबकि सात से 13 अक्तूबर के बीच काउंसिलिंग होगी। कक्षाएं एक नवंबर से चलेंगी।
राज्य शासन के निर्देश के अनुसार सत्र 2019-20 में पढ़ने वाले शास्त्री और संस्कृत प्रमाण पत्रीय पाठ्यक्रम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगले खंड अर्थात द्वितीय और तृतीय वर्ष का छात्र मान लिया जाएगा। आचार्य द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को तृतीय सेमेस्टर का छात्र माना जाएगा। शास्त्री द्वितीय और तृतीय, संस्कृत प्रमाण पत्रीय द्वितीय और तृतीय की ऑनलाइन कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होंगी।
कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने पर शिक्षण कार्य एक अक्तूबर से आरंभ होगा। आचार्य प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य एक नवंबर से होगा। इसी दौरान सम्बद्ध कॉलेजों में भी दाखिला होगा। उसका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
महाविद्यालय में दाखिला पाए छात्रों का पूरा विवरण 12 नवंबर तक जमा करना होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*