इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ डॉ. सरिता मौर्य का नाम, लोग दे रहे हैं बधाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक के जगरनाथपुर गांव निवासी डॉ. सरिता मौर्य लंबे समय से समाजसेवा व महिला सशक्तीकरण का काम कर रही है। उनका नाम बेहतर काम करने पर इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। डॉ. सरिता मौर्या की उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों ने बधाई दी।
डॉ. सरिता मौर्य को उनके शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, विधवा महिलाओं के संवैधानिक अधिकार, स्वच्छता मिशन, समाज के रचनात्मक कार्यों करने के एवज में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल हुआ।
डॉ. सरिता मौर्या ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से डाक के माध्यम से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड टीम की ओर से बैज, मेडल, प्रमाण पत्र, बुक व पेन भेजा गया है। कहा कि उनके अच्छे कार्यों का फल है। अभी हाल में ही डीएम संजीव सिंह ने भी मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
इसके पूर्व भी आयरन लेडी अवार्ड व स्वर्ण पदक मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने और उनको सामाजिक अधिकार दिलाने का मिशन लगातार चलता रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*