जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में चंदौली नगर के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर दिया साथ

 

चंदौली जिले में हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अपना जन सहयोग देते हुये चंदौली नगर के व्यापारियों ने आज बढ़ चढ़कर साथ दिया।


इस  वैक्सीनेशन कार्यक्रम को स्वतः अपने व्यापार मंडल के लोगों के सहयोग से नगर में स्थित खरवार भवन में आयोजित कर..  समाज में एक पैगाम देने की कोशिश की और बताया की हम व्यापारीगण मात्र व्यापार ही नहीं बल्कि समाज के हर कार्य को पूरा करना अपना कर्म समझते हैं।


आप को बता दें कि कार्यक्रम सुचारू ढंग से संपन्न हो सकें इसके लिए टोकन सिस्टम के द्वारा नामांकन कर बारी बारी से sound system anoucement किया जा रहा था। 

Traders vaccination program


इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका पवन सेठ (व्यापार नगर अध्यक्ष), संजय अग्र्हरी (आशु बुक ) , धन जी गुप्ता (शांति मोबाइल ), प्रदीप कुमार गुप्ता (शीतल मोबाइल ), पवन सिंह  , प्रदीप जयसवाल , संतोष यादव , आकाश अग्रहरि  (संतुष्टि साड़ी ) , जितेंद्र जी (आशमी जनरल ), टिंकू (टिंकू वस्त्रालय ) , हर्ष (हर्ष किराना ), सतेंद्र (अभिषेक जींस ),  विकास गुप्ता (भोला गैस ) संजीव जी (LIC POINT ),  संदीप (SK General), सुनील जी (शालनि मोबाइल) अन्य कई लोग मुख्य रूप से सम्मलित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*