जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जम्मू और पंजाब जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, कई ट्रेनों के बारे में खास जानकारी

 

चंदौली जिले में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ असुविधा हो सकती है, क्योंकि पंजाब में जालंधर कैंट के समीप चिहडू के रेलवे ट्रैक पर किसानों के चल रहे आंदोलन का असर ट्रेनों के ऊपर पड़ रहा है। इसलिए ट्रेनों को निर्धारित स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशनों से चलाने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं।

 राजेश कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को अमृतसर कटिहार स्पेशल रद्द कर दी गई है। वहीं 13 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से चलाने की कोशिश की जा रही है।

 जानकारी के अनुसार अमृतसर से चलने वाली अमृतसर हावड़ा स्पेशल अब बदले हुए रूप से जालंधर सिटी- नकोदर जंक्शन- फिल्लौर जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं टाटा अमृतसर स्पेशल को रुड़की में ही रोक दिया जाएगा। रुड़की और अमृतसर के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

 आपको बता दें कि मंगलवार को कोलकाता से खुली कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस को लखनऊ में ही रोक दिया जाएगा। लखनऊ और जम्मूतवी के बीच यह ट्रेन पूरी तरह से निरस्त रहेगी। इसी तरह पटना से खुलकर जम्मूतवी जाने वाली स्पेशल ट्रेन को केवल बरेली तक चलाया जाएगा और बरेली से जम्मूतवी के बीच इसे निरस्त कर दिया गया है।

 बुधवार को अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर दरभंगा स्पेशल अब बरेली से खुलेगी। वहीं यह ट्रेन अमृतसर से बरेली के बीच निरस्त समझी जाएगी। इसी तरह बुधवार को खुलने वाली जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस सहारनपुर स्टेशन से खुलेगी और बुधवार को जम्मूतवी पटना स्पेशल भी जम्मूतवी की जगह बरेली से खुलेगी। जम्मूतवी की यह ट्रेन जम्मूतवी और बरेली के बीच निरस्त रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*