चंदौली-बनारस के बार्डर पर बन रही अवैध कालोनियों पर VDA ने चलाया बुलडोजर, दी चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पड़ाव के आसपास वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ अभियान चलाया। पड़ाव-साहुपूरी मार्ग पर बखरा गांव के समीप बन रही अवैध कालोनियों के प्लाट पर वीडीए द्वारा बुलडोजर चला दिया गया । दीवार को ध्वस्त करा दिया गया। वहीं बिना नक्शा पास किए गांव के प्रधान के कार्यालय को भी अधिकारियों ने ढहवा दिया। कार्रवाई से कालोनाइजरों के बीच खलबली मची रही।
बताया जा रहा है कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जोनल अधिकारी देवचंद राम व चंद्रभान अधीनस्थों व पुलिस बल, पीएसी के साथ पड़ाव से साहुपूरी मार्ग बखरा गांव के समीप विकसित हो रही कालोनी में पहुंचे। बिना अनुमति व नक्शा पास कराए बन रही कालोनी के प्लॉटों की बाउंड्री को जेसीबी से जमींदोज करा दिया गया।
इसके बाद वीडीए टीम ने बखरा गांव के प्रधान के प्लाटिंग ऑफिस के साथ ही और भी प्लाटरों के आफिसों को ध्वस्त करा दिया है। पड़ाव, साहुपूरी रोड, नीबूपुर मार्ग, डोमरी, सेमरा, डांडी ताल, कटेसर आदि क्षेत्रों में ऐसी कई अवैध कालोनियां बनी हैं जिन पर प्लाट बिकाऊ का बोर्ड लगा है।
आमतौर पर देखा जा रहा है कि किसानों से जमीन खरीद कर कालोनाइजर बाकायदा उसकी बाउंड्री करा दे रहे हैं। वहां प्लाट बिकाऊ का बोर्ड लगा दे रहे हैं। मकान बनाने वाले लोग इनसे संपर्क करते हैं तो यह कालोनी में तमाम सुविधाओं की जानकारी देने के साथ मकान का नक्शा आदि पास कराने की गारंटी लेते हैं। प्लाट बेचने के बाद खरीदार इनके पीछे दौड़ते रहते हैं।
जोनल अधिकारी देवचंद राम ने लोगों से अपील की है कि कई कालोनियां बिना नक्शा व लेआउट पास कराए ही विकसित की जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पूर्व वीडीए से उसकी पूरी जानकारी अवश्य लें। नहीं तो आपके प्लाट व मकान को खतरा हो सकता है।
इस दौरान जेई धनीराम, आरके सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, कैलाश सिंह, अनिल अस्थाना, रमेश यादव, मुगलसराय पुलिस व महिला कांस्टेबल, एक टुकड़ी पीएसी आदि लोग मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*