चंदौली जिला में इन दिनों हो रही भारी बारिश से जिले के विभिन्न अंचलों तथा पास के सोनभद्र जिला के बांध जहां लबालब भर गए हैं। वही बांधों की सुरक्षा को देखते को देखते हुए गुरुवार को दिन में 2 बजे कई बाधों से पानी छोड़ा गया है। तीन बाधों से एक साथ पानी छोड़ने के कारण लतीफ शाह बाद में उफान आ गया है। जिसके कारण लतीफ शाह बांध से 26270 क्यूसेक पानी लगातार कर्मनाशा नदी में गिराया जा रहा है।
बताते चलें कि लतीफ शाह बियर से पानी गिरने के कारण कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं बाधों की सुरक्षा को देखते हुए सोनभद्र जिला के नगवा बांध से 15000 क्यूसेक, नौगढ़ बांध से 13500 क्यूसेक तो मूसाखंड बांध से 25008 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते लतीफ शाह बीयर से 26217 क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में बहाया जा रहा है। लतीफ शाह बियर से लगातार पानी गिरते रहने से बांध के इर्द-गिर्द मनोहारी दृश्य देखने को मिल रहा है।
यही कारण है कि इस नैसर्गिक छटा को देखने लतीफ शाह बांध पर सैलानी बरबस ही खींचे चले आ रहे हैं। वही सुरक्षा की दृष्टि से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बांध के इर्द-गिर्द पुलिस का पहरा बैठा दिया है और प्राकृतिक छटा का आनंद उठाने के लिए इस पिकनिक स्थल पर आने वाले सैलानियों को पानी से दूर रह कर ही पूरी तरह से इस छटा का लुफ्त उठाने का सलाह दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*