आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी दिव्यांगों के लिए कई तरह के पुरस्कार की घोषणा की जानी है। इसके लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। अगर आप दिव्यांग हैं या दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं या किसी ऐसी संस्था से जुड़े हैं, जो दिव्यांगों के लिए काम करती है तो ऐसे संगठनों को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाने का प्राविधान है।
इसके लिए आपको आगामी 22 अगस्त 2021 तक अपने आवेदन पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस अवसर पर कुल 12 पुरस्कार दिए जाने की गाइड लाइन तैयार की गई है, जिसमें अलग-अलग तरह के लोगों को अलग-अलग तरीके के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसकी जानकारी पूरी तरह से आप भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नई दिल्ली के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आफिसियल वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in पर जाकर आप आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा इससे जुड़े सभी गाइडलाइन्स को भी जान सकते हैं। जो इच्छुक व्यक्ति हों, वह यहां से आवेदन पत्र और उससे संबंधित जानकारी डाउनलोड करके पूरी तरह से भरे आवेदन को 22 अगस्त तक संबंधित अधिकारी के कार्यालय में अवश्य जमा करा दें।
यह जानकारी देते हुए चंदौली जिले के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने कहा कि इस संदर्भ में आवेदन किए जा रहे हैं। व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी इस बारे में जानकारी दे सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*