जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 59 जोड़े

चकिया विकासखंड परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज क्षेत्र के 72 जोड़ों का सामूहिक विवाह जिला अधिकारी संजीव सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया
 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
परिणय सूत्र में बंधे 72 जोड़े
विधायक जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

चंदौली जिला चकिया विकासखंड परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज क्षेत्र के 59 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधायक शारदा प्रसाद तथा सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे के उपस्थिति में संपन्न कराया गया। तथा सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के साथ-साथ गृहस्ती का सामान देकर सभी नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा दी गई।

 आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से 30 हजार नगद उनके खाते में भेजा जा रहा है, वहीं विवाह के समय गृहस्ती का सामान भी दिया जा रहा है। जिसके बाद आज चकिया ब्लाक परिसर में चकिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये 59 जोड़ों का उनके अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें दो जोड़े मुस्लिम जाति के रहे।

  गरीब बेटियों की विवाह में मदद के लिए सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि निर्धन अभिभावकों पर बोझ न पड़े तथा सरकार द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से आमजनों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

 वहीं सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित विधायक शारदा प्रसाद, विधायक शारदा प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दूबे, विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दूबे , ब्लाक प्रमुख चकिया शंभू नाथ यादव, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन व्यतित करने की शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान एडीओ पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे युगल व अभिभावक गण उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम ब्लॉक के अधिकारियों के निर्देशन में संपन्न हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*