तहसीलदार ने वनवासी बस्ती में गरीबों को बांटे कंबल, और भी गांवों में बांटने की तैयारी

अब तहसील वाले बांटने निकले हैं सरकारी कंबल
चकिया तहसीलदार वंदना मिश्रा ने 20 गरीबों को बांटे कंबल
लेखपाल ने बनायी है गरीबों की सूची
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के बड़गावां गांव के वनवासी बस्ती में सोमवार को तहसीलदार बंदना मिश्रा ने कंबल का वितरने जा पहुंची, जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं। तहसील प्रशासन को जाड़ा बीतने के आखिरी चरण में इसकी याद आ रही है।
ठंड से बचने के लिए प्रदेश स्थानीय लोगों के साथ साथ सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है। तहसीलदार वंदना मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के बड़गावां गांव के वनवासी बस्ती में पहुंचकर बीस लोगों को कंबल बांटे। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। ठंड बढ़ने पर प्रशासन ने लेखपालों के माध्यम से जरूरतमंदों की सूची तैयार कराई गयी है, ताकि लोगों को कंबल बांटे जा सके। इस मौके पर तहसीदार ने बताया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन प्रयासरत हैं।
वहीं प्रधान संघ अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य कार्य है।गर्म कपड़े के अभाव में असहाय व गरीब परेशान रहते हैं। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा कम्बल दिया गया है। इस दौरान लेखपाल तौफीक अहमद, छन्नू , लालता, घुरफेकन, अनिल, आशा, मीरा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*