
अनुश्रेया चक्रवर्ती आदि ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया
छात्र - छात्राओं कोटिशः बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की
चंदौली जिला के चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी-2022 कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत विभाग कीअस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमिता सिंह के संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ,वाराणसी के कुलानुशासक प्रोफेसर निरंजन सहाय एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत रामपोष एवं साथी कलाकार ने सरस्वती वन्दना और कुमारी प्यासा एवं वन्दना ने स्वागत गीत का आरंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एव महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा के द्वारा लिखित पुस्तक 'DIMENSIONS OF SPIRITUALITY AND MORALITY IN SOCIAL DEVELOPMENT' का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. निरंजन सहाय ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में प्रतिभागियों के कला की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके रचनात्मकता प्रस्तुति का उत्साहवर्द्धन किया तथा विमोचित पुस्तक : सामाजिक विकास के आध्यात्मिकता और नैतिकता के आयाम पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय की संरक्षिका/ प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्रबोधिनी -2022 में विविध उद्देश्य और उनके सार्थकता को प्रकाशित किया एवं प्रतिभागी छात्र - छात्राओं कोटिशः बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।
इस वार्षिकोत्सव समारोह पर जैसे राजस्थान और गुजरात की घूमर और डांडिया नृत्य कला, कान्हा फोड़ी मटकी नृत्य, ताल से ताल मिला नृत्य,आयो रे शुभ दिन आयो रे नृत्य , कौव्वाली एवं अंधेर नगरी नाटक जैसे खूबसूरत, मनमोहक और आकर्षक कार्यक्रम का मंचन किया गया है।इसमें प्रतिम लाल, आँचल , वृस्तरिता, अनुश्रेया चक्रवर्ती आदि ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मेधावी सम्मान पुरस्कार जिसमें विश्व विद्यालय के टॉप 10 के अंतर्गत स्नातक वर्ग में कुमारी जीनत अमान एवं कुमारी प्रतिमा सिंह परस्नातक वर्ग में राजनीति विषय-अजीत कुमार गुप्ता मध्यकालीन इतिहास- कुमारी ममता, वासिफ अहमद, महबूब आलम महाविद्यालय स्तर पर हिन्दी- कुमारी अनिता अर्थशास्त्र- कुमारी गीता एवं समाजशास्त्र - कुमारी अनिता को वितरण किया गया। खेल पुरस्कार 2021-22 में छात्र चैंपियनशिप नीरज यादव तथा छात्रा चैंपियनशिप सुनैना को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक परिषद पदाधिकारी के रूप मे अध्यक्ष - रंजना उपाध्यक्ष- वृस्तरिता सचिव जाग्रति पाठक संयुक्त सचिव आयुष गुप्ता आदि का चयन किया गया। महिला प्रकोष्ठ रंगोली प्रतियोगिता मणिकर्णिका ग्रुप की लीडर प्रथम स्थान प्राप्त कुमारी ऐश्वर्या, द्वितीय स्थान साहसी बेटी ग्रुप की लीडर नीलू, तृतीय स्थान जिज्ञासा के लीडर विस्तारिता के अलावा निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, हस्तकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा पर्यावरण पुरस्कार कई छात्राओं को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत संयोजिका डॉ अमिता सिंह , महाविद्यालय की प्रगति आख्या समाजशास्त्र के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, एवं आयोजन का संचालन और समारोहक हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रमाकांत गौड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विभाग के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ सरवन कुमार यादव, डॉ कलावती, श्री पवन कुमार सिंह, श्री बिन्द कुमार, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह , श्री विश्व प्रकाश शुक्ल आदि प्राध्यापकगण , श्री राणा प्रताप सिंह, श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री विपिन , आदि कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया।