जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर शांतिपूर्ण बैठक सम्पन्न, दिए गए हैं कई निर्देश

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर अगर कहीं कोई विवाद हो तो तत्काल पुलिस को बताएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जाय।
 

शहाबगंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक

सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्कता

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर सबको खास तरह के निर्देश दिए हैं।

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने कहा कि सावन मेला व कांवड़ यात्रा को लेकर अगर कहीं कोई विवाद हो तो तत्काल पुलिस को बताएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जाय। अगर शांति व्यवस्था में कोई भी विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसे सख्ती से निपटेगी। सावन मेला व कांवड़ यात्रा शांति से निपटे इसके लिए पुलिस सक्रिय है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। 

Shahabganj Police

सावन मेला व कांवड़ यात्रा पर कहीं कोई भी समस्या हो तो पुलिस को अवगत कराएं। शांति समिति बनाकर उसे सेवाभाव से पूर्ण कराया जाये और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने पर सहमति बनी है।

 बैठक में थाना प्रभारी राजेश कुमार उपनिरीक्षक रमाशंकर, राम दयाल, आकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, निलेश कुमार, सब्बीर अहमद, रोहित कुमार, धर्मेंद्र मौर्य, सिरताज, दिनेश गुप्ता, पम्मी सिंह राजू आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*