जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशियों ने तेज किया अपना जनसंपर्क अभियान ऐसे कर रहे हैं प्रचार

 

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के 383 विधानसभा क्षेत्र चकिया से घोषित प्रत्याशी जितेंद्र कुमार खरवार ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ अपने आवास शहाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत अमाव से शुरू किया। शहाबगंज के रास्ते इलिया सैदुपुर होते हुए चकिया गांधी पार्क में जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।


वहीं विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार खरवार के द्वारा बताया गया कि दिल्ली जैसे आज देश दुनिया में मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। उसी मॉडल के तौर पर यूपी में भी अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ग्रामीणों को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।


इस मौके पर तमाम आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*