बडौरा में वार्षिकोत्सव पल्लव का हुआ आयोजन, शिक्षोन्नयन से बच्चों की प्रतिभा में होता है निखार

कम्पोजिट विद्यालय बडौरा का वार्षिकोत्सव
मुख्य अतिथि रहे विधायक कैलाश आचार्य
खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने बच्चों की तारीफ की
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बडौरा के परिसर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव पल्लव पांच का आयोजन किया गया। जहां बच्चों विविध कलाओं का प्रर्दशन कर तालियां बटोरी।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहां कि शिक्षोन्नयन कार्यक्रम के द्वारा बच्चों के अंदर छूपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। वही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। बच्चों के इन्हीं प्रतिभा को निखारने के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार मीना मंच का आयोजन हर विद्यालय में करा रही है। जहां बच्चे अपने प्रदर्शन के बल सरकार से पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

इस मौके पर मौजूद ब्लॉक के खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी कान्वेंट विद्यालयों से कम नही है बस जरूरत है उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को पहचानकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्य को मीना मंच के माध्यम शिक्षक बखूबी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने सोशल मीडिया, यमराज की अदालत नाटक, डेदिया डांस, बेटियां ,फोक डांस, झिझिया डांस व झूमर प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर राजेश पटेल, चन्द्रभान सिंह,रवि प्रकाश सिंह, सुरजीत पटेल, मुसाफिर सिंह, सुनिता जायसवाल, अभिषेक राय, आशुतोष कुशवाहा, ललित यादव, रामानंद, प्रमोद पटेल, विरेन्द्र कुमार, अच्युतानंद त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह, बिमला देवी, रोशनी, शारदा,शिवानी, अंजली, सपना, अभिषेक सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*