जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बडौरा में वार्षिकोत्सव पल्लव का हुआ आयोजन, शिक्षोन्नयन से बच्चों की प्रतिभा में होता है निखार

मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहां कि शिक्षोन्नयन कार्यक्रम के द्वारा बच्चों के अंदर छूपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। वही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
 

कम्पोजिट विद्यालय बडौरा का वार्षिकोत्सव

मुख्य अतिथि रहे विधायक कैलाश आचार्य

खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने बच्चों की तारीफ की

चंदौली जिले के  शहाबगंज विकास खंड के  कम्पोजिट विद्यालय बडौरा के परिसर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव पल्लव पांच का आयोजन किया गया। जहां बच्चों विविध कलाओं का प्रर्दशन कर तालियां बटोरी।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Annual function

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहां कि शिक्षोन्नयन कार्यक्रम के द्वारा बच्चों के अंदर छूपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। वही बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। बच्चों के इन्हीं प्रतिभा को निखारने के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार मीना मंच का आयोजन हर विद्यालय में करा रही है। जहां बच्चे अपने प्रदर्शन के बल सरकार से पुरस्कार प्राप्त करते हैं।

Annual function

इस मौके पर मौजूद ब्लॉक के खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी कान्वेंट विद्यालयों से कम नही है बस जरूरत है उनके अंदर की छिपी प्रतिभा को पहचानकर  उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्य को मीना मंच के माध्यम शिक्षक बखूबी कर रहे हैं।

Annual function

कार्यक्रम में बच्चों ने सोशल मीडिया, यमराज की अदालत नाटक, डेदिया डांस, बेटियां ,फोक डांस, झिझिया डांस व झूमर प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर राजेश पटेल, चन्द्रभान सिंह,रवि प्रकाश सिंह, सुरजीत पटेल, मुसाफिर सिंह, सुनिता जायसवाल, अभिषेक राय, आशुतोष कुशवाहा, ललित यादव, रामानंद, प्रमोद पटेल, विरेन्द्र कुमार, अच्युतानंद त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह, बिमला देवी, रोशनी, शारदा,शिवानी, अंजली, सपना, अभिषेक सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*