जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में चोरी की घटना के बाद कोतवाली पुलिस सतर्क, बैंकों में चेकिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस ने चकिया SDM कार्यालय में बीती रात चोरी कि घटना घटित होने के बाद सैदूपुर कस्बा में मंगलवार को बैंक चेकिंग अभियान चलाया। जिस के क्रम में बैक आफ बड़ौदा व बड़ौदा यूपी बैक के समीप खड़े वाहनो का निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने किया। 

उन्होंने बैक में लगे सीसीटीवी, सायरन के जांच पड़ताल के साथ ही ड्यूटी में लगाए गए गार्डो से भी पूछताछ किया, वही आकस्मिक सहायता के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिए। थाना प्रभारी ने बैंक के इर्द-गिर्द खड़े संदिग्ध व्यक्तियों का जांच पड़ताल कर उनसे पूछताछ किया । प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान जहां जो भी कमी पाई गई उसके निराकरण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।

Bank checking

बता दें कि बैंक में मौजूद और चेकिंग कर रहे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क दृष्टि रखने व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं उनकी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एसएसआई राजकुमार शुक्ला, रामअधार यादव,  फूलचंद सरोज, नवल शर्मा, धर्मराज सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।  

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*