सड़क हादसे में 26 बाराती घायल, 6 लोगों को ट्रॉमा सेंटर के लिए किया गया रेफर
बरातियों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 26 लोग हो गए हैं घायल
6 लोगों की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर
सांसद छोटेलाल खरवार ने जाना घायलों का हाल
एसडीएम कुंदन राजकपूर ने अस्पताल पहुंच इलाज के दिए निर्देश
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप वाहन पलट गई। जिससे उसमें सवार कुल 26 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया गया। जिसमें 6 की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर सांसद छोटेलाल खरवार तथा उपजिलाधिकारी कुंदन राजकपूर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बताते चलें कि बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी शंकर बिहार की पुत्री का शुक्रवार को शादी होनी थी। शादी जागेश्वर नाथ धाम में मंदिर परिसर से होना था। जिसके लिए पिकअप पर सभी बारातियों को लेकर लड़की के पिता शंकर बियार खुद पिकअप वाहन को चलाते हुए जा रहे थे, इसी बीच फिरोजपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई।
जिससे उसमें सवार श्यामा देवी (उम्र 50 वर्ष), भोनू (उम्र 20 वर्ष), सुग्रीव (उम्र 50 वर्ष), फूलमानी ( उम्र 35 वर्ष), रामविलास ( उम्र 45 वर्ष), उर्मिला ( उम्र 38 वर्ष), शिवानी (उम्र 8 वर्ष), ममता (उम्र 12 वर्ष), प्यारी (उम्र 60 वर्ष), ज्योति ( उम्र 20 वर्ष), लालमनी ( उम्र 70 वर्ष), नूरजहां (उम्र 55 वर्ष), सुधा (उम्र 50 वर्ष), शिवा (उम्र 18 वर्ष), सागर ( उम्र 10 वर्ष), विवेक ( उम्र 15 वर्ष), रामविलास (उम्र 45 वर्ष), सुषमा (उम्र 40 वर्ष), राजू (उम्र 12 वर्ष), कुमारी (उम्र 60 वर्ष), पूजा (उम्र 18 वर्ष), नूरजहां (उम्र 45 वर्ष) के अलावा एक वर्ष की एक बच्ची भी घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि घायलों में श्यामा देवी, भोनू, सुग्रीव, फूलमानी रामविलास, उर्मिला का हालत गंभीर रहने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। शेष 20 लोगों का इलाज चकिया स्थित संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है, सभी का हालात सामान्य है।
मरीजों को भर्ती होने के बाद सूचना पर सांसद छोटेलाल खरवार व उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना और जिला संयुक्त चिकित्सालय के ईएमओ डॉ डीके सिंह को मरीज का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया। ईएमओ ने बताया कि भर्ती 20 मरीज का हालात सामान्य है, जिनका इलाज हो रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*