जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, विजेता हुए पुरस्कृत

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत मुड़हुआ गांव के खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्र
 
चकिया में खेलकूद प्रतियोगिता
बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
विजेता हुए पुरस्कृत

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत मुड़हुआ गांव के खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन चकिया के ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर तथा सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे ने संयुक्त रूप से किया।

  आपको बता दें कि प्रतियोगिता में चकिया विकासखंड के विभिन्न गांवों से आए युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी खेल हो खिलाड़ियों को द्वेष नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से खिलाड़ियों का मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है। तथा खिलाड़ी सदा स्वस्थ रहते हैं।

Block Level Sports Meet

   इस दौरान 100 मीटर की दौड़ में भीषमपुर गांव के अमन दूबे प्रथम, मुड़हुआ के रबि दयाल द्वितीय, केराडीह के सुमनजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर की दौड़ में भीषमपुर के अमन दुबे ने प्रथम, उमेश यादव द्वितीय, चंडीपुर के संजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर के दौड़ में चंडीपुर के संजय कुमार ने प्रथम, भीषमपुर के उमेश यादव ने द्वतीय, प्रदीप मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर की दौड़ में चंडीपुर के संजय कुमार ने प्रथम, मुनीम कुमार हाजीपुर द्वितीय, हमनशाह नेवाजगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर की दौड़ में पिंटू शर्मा दिरेहू ने प्रथम, अनिल कुमार रामपुर द्वितीय, आशीष जोगिया कलां तृतीय रहे। 3000 मीटर की दौड़ में आशीष यादव जोगिया कलां प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय, हसनशाह नेवाजगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Block Level Sports Meet

वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अंजना सिंह हेतिमपुर प्रथम, शशि कला सेमरौर द्वितीय, मीना कुमारी सेमरौर ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 200 मीटर की दौड़ में अंजना सिंह हेतिमपुर प्रथम, मैना कुमारी सेमरौर द्वितीय, सुष्मिता दुबे दुबेपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में आकांक्षा हेतिमपुर प्रथम, मीरा नेवाजगंज द्वितीय, रेनू नेवाजगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 800 मीटर की दौड़ में अनीता नेवाजगंज प्रथम, आकांक्षा पाल द्वितीय, शशि कला सेमरौर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Block Level Sports Meet

 इसके अलावा कबड्डी, गोला प्रक्षेप में सुष्मिता दुबे दुबेपुर प्रथम, किरण रामपुर द्वितीय, आशा देवी अमरा दक्षिणी तृतीय स्थान प्राप्त की। बालक वर्ग गोला प्रक्षेप में विवेकानंद दूबे अकोड़ा प्रथम, राहुल यादव द्वितीय, गोलू प्रसाद तृतीय स्थान मिला। प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*