जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 गोवंश भी बरामद

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते पैदल हांककर वध हेतु ले जा रहे 05 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए 01 शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते पैदल हांककर वध हेतु ले जा रहे 05 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए 01 शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बताया जा रहा है कि थाना चकिया पर गठित टीम के द्वारा 05 राशि गोवंशीय पशुओ को वध हेतु राजदरी देवदरी नौगढ के रास्ते बिहार पैदल हांककर ले जाते समय मोकराम बंधी वहद ग्राम सदापुर से 05 राशि गोवंशीय पशुओ को बरामद करते हुए अभियुक्त बुल्लू चौहान उर्फ मान सिंह पुत्र रामनारायण निवासी जुडुई थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर हालपता ग्राम दादो थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2024  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोगो का एक समूह है । हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर अहरौरा, चुनार सोनभद्र के आस पास के गांवो से गोवंश पशुओं को सस्ते दामों पर करीब दो से ढ़ाई हजार मे खरीद कर सुकृत के जंगलो मे इकट्ठा करके सदापुर जंगल के रास्ते मूसाखांड होते हुए  बिहार ले जाते है, जहां पर गाडियों मे लोड करके पश्चिम वंगाल पण्डुआ लेकर जाते है। जहां उनको अधिक दामो में बेचा जाता है। हम लोगो को बिहार, पश्चिम बंगाल में गोवंश पशुओं की ज्यादा कीमत मिलती है। उससे जो लाभ होता है हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते है। तस्करी करना ही हम लोगो का मुख्य पेशा है। । 


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सहित उप निरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल रामतीर्थ, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव, कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*