जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने पकड़ा शातिर पशु तस्कर, संजय सोनकर पिकअप से करता था पशु तस्करी

 


चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा एक पिक अप वाहन से क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जा रहे 7 गोवंश को बरामद किया गया। इसके साथ ही 1 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह व उनके द्वारा गठित टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में कुछ गोवंशों को इलिया के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा  हैं।


 सूचना पर विश्वास कर पुलिस द्वारा मोहम्मद पुर तिराहे के आसपास मुखबिर के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। कुछ समय बाद अहरौरा की तरफ से एक पिकअप आता दिखाई दिया जिसे देख मुखबिर ने इशारा कर बता दिया कि यह वही गाड़ी है। इसके बाद पुलिस द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश किया गया तो वह और तेजी से पिकअप लेकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।


इस संबंध में चकिया पुलिस ने बताया कि संजय सोनकर पुत्र स्वर्गीय मनोहर सोनकर निवासी वार्ड नंबर 3 सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । इसके पास से पिकअप वाहन UP67AT6254 से 7 गोवंश बरामद किया गया है । जिसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव, कांस्टेबल चंद्रदेव, कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रश्वनी दुबे, कांस्टेबल अजय कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*