चकिया पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों को पकड़ा, बनारस के रहने वाले हैं दोनों क्रिमिनल
गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
NDPS के मामले में भी दर्ज हैं मुकदमे
वाराणसी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त वाराणसी जिले के रहने वाले हैं।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित, वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 005/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. सतबीर डबास पुत्र राजकरन निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जिला शामली हाल पता रुपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी। 2. खुर्शीद अंसारी पुत्र ग्राम कुद्दुस अंसारी निवासी छेतरी थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को कछवा रोड सब्जी मंड़ी वाराणसी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल जलभऱत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, कांस्टेबल राकेश यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*