जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के भैसहीं गांव में जलकर राख हो गयी 6 बीघे धान की फसल

भैसहीं गांव में मंगलवार को एक किसान के खेत में अचानक आग लग गई, जिसके कारण से उसे खेत में खड़ी लगभग 6 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई।
 

भैसहीं गांव के रहने वाले शिवम तिवारी के खेत में दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक किसी कारण से आग लग गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक खेत में खड़ी तकरीबन 6 बीघे फसल जलकर खाक हो गई थी।

चंदौली जिले की चकिया तहसील के भैसहीं गांव में मंगलवार को एक किसान के खेत में अचानक आग लग गई, जिसके कारण से उसे खेत में खड़ी लगभग 6 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की खबर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार भैसहीं गांव के रहने वाले शिवम तिवारी के खेत में दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक किसी कारण से आग लग गई। आग लगने की वजह से धान की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

 बताया जा रहा है कि हल्की हल्की हवा चलने की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखकर जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचते तब तक अधिकांश फसल जलकर खाक हो गई थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक खेत में खड़ी तकरीबन 6 बीघे फसल जलकर खाक हो गई थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*