जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत इस चिकित्सालय में हुआ निः शुल्क दवाओं का वितरण

 


चंदौली जिले के आयुष विभाग तत्वाधान में सरैया-बसाढी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में शनिवार को चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नि शुल्क दवा वितरण व छायादार पौध लगाये गये। 


  इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ श्याम सुंदर नीरज ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से पौधारोपण कराया। कहा कि बढ़ती आबादी के कारण मनुष्य की आवश्यकताएं बढ़ती जा रही हैं। वृक्ष से वन हैं और वनों से ही  मनुष्य की निर्भरता को पूरा किया जा सकता है। आए दिन पर्यावरण प्रदूषण का खतरा गंभीर होता जा रहा है। लोग तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मनुष्य के स्वस्थ रहने में वृक्षों की अहम भूमिका है। वनों के कटान की रोकथाम के लिए सरकार के सतत प्रयास के साथ ही हम सभी का दायित्व बनता है कि वनों के हो रहे क्षरण को रोकने में हम सभी आगे आये। क्योंकि वनो पर ही जल और जीवन दोनों निर्भर है। उन्होंने सभी से एक-एक पौध लगाने का आह्वान किया। साथ ही दर्जनों मरीजों को दवा वितरित की गई। 


 इस दौरान पंकज तिवारी,शिवपूजन, छोटेलाल, अस्पताली सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*