थोड़ी सावधानी से बच सकती है जिंदगी, बज्रपात से बचने के डॉक्टर संदीप गौतम ने बताए तरीके
इन बातों का ध्यान रखने से बच सकती है जान
आकाशीय बिजली से बचने के ये हैं उपाय
चिकित्सक डॉक्टर संदीप कुमार गौतम ने दिए टिप्स
चंदौली जिले में बरसात के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बढ़ती जा रही है, जिसके कारण असमय लोगों की मौत हो जाती है या फिर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसी दशा में सावधानी ही बचाव का एक माध्यम है। थोड़ी सी सावधानी से लोगों की जान बचायी जा सकती है।
इस सम्बन्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर नियुक्त चिकित्सक डा. संदीप कुमार गौतम ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आसमान में बिजली के चमकने, गरजने, कड़कने अथवा बज्रपात होने की दशा में सबसे पहले अपने आसपास किसी सुरक्षित स्थान जैसे कच्चा पक्का मकान में शरण ले। पेड़ के पास किसी भी हालत में ना रुकें। घरों में बिजली के उपकरणों, स्विचों, तारों व टेलीफोन का प्रयोग न करें। विद्युत सुचालक वस्तुओं से दूरी बनाये रखे। विद्युत उपकरणों को बिजली के सम्पर्क में न रखें, खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहने, दीवार के सहारे न खड़े होने व स्नान करने परहेज करने की सलाह दी।
घर से बाहर रहने की दशा में बज्रपात होने की दशा में तालाब व जलाशय आदि से दूर रहें। समूह में एकत्र न हों। धातु इत्यदि से दूरी बनाये रखें। बिजली के खंभे के समीप न खड़े हों। खुले वाहन में सवारी न करें। खुले जगह पर होने पर सिर को झुकाकर कान बंद कर लें।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बज्रपात से सम्बन्धित जानकारी हेतु स्थानीय रेडियो व अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें। यदि किसी व्यक्ति को आकाशीय बिजली ने मार दिया है तो तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु लेकर आएं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*