जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वालों को खोज रही है, एक गैंगस्टर भी है शामिल

जब पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी अंकुर और रितिक वहां पहुंचे तो उनके साथ भी बदतमीजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन वह बात नहीं माने।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्थित प्रिंस फिलिंग पेट्रोल पंप का मामला

बोतल में पेट्रोल लेने के चक्कर में मारपीट

दो आरोपियों में एक गैंगस्टर का अपराधी भी शामिल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्थित प्रिंस फिलिंग पेट्रोल पंप पर दो दबंग युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है, हालांकि पेट्रोल पंप के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के करके कार्यवाही शुरू की है। इस इन दो लोगों में एक आरोपी का नाम राणा रूपेश सिंह बताया जा रहा है, जिस पर पूर्व में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस टीम मामला दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

 जानकारी में बताया जा रहा है की चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर में प्रिंस फिलिंग सेंटर के नाम से एक पेट्रोल पंप संचालित किया जाता है। इसी पंप पर 10 सितंबर की देर शाम रघुनाथपुर के रिशु उर्फ ऋषभ सिंह और राणा रूपेश सिंह बोतल में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने कर्मचारियों से काफी बहस की और उनसे मारपीट करने लगे।

 इसके बाद जब पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी अंकुर और रितिक वहां पहुंचे तो उनके साथ भी बदतमीजी की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन वह बात नहीं माने। इसके बाद पेट्रोल पंप के मैनेजर ने चकिया कोतवाली में घटना के संदर्भ में तहरीर देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की है।

 इस मामले में चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति का कहना है कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से मारपीट के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*