जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेड़ों की काटन को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी

हमले में वनरक्षक मोहम्मद आजाद सहित चार वनकर्मी घायल हो गए, जिनमें आजाद के गर्दन पर चोट आई है।
 

चकिया में वनों के अवैध कटान को रोकना खतरनाक

वन विभाग की टीम पर प्रधान पति सहित सहयोगियों ने किया हमला

वन विभाग की वाहन को तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त

पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया चार लोगों को हिरासत में 

चंदौली जिला के चकिया वन प्रभाग अंतर्गत सपही जंगल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वनों से पेड़ों की काटन को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि लालपुर गांव के पास अवैध रूप से पेड़ की कटाई कर बोटा तैयार किया जा रहा था। रोकने पहुंचे वनकर्मियों पर गांव के प्रधान पति प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।

हमले में वनरक्षक मोहम्मद आजाद सहित चार वनकर्मी घायल हो गए, जिनमें आजाद के गर्दन पर चोट आई है। हमलावरों ने वन विभाग की सरकारी कैंपर वाहन में तोड़फोड़ कर चाबी भी छीन ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया।

वनरक्षक मोहम्मद आजाद की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही वन अधिनियम के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। 

कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि वन विभाग की वहां में तोड़फोड़ तथा मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर प्रधान पति सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*