जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम प्रधान ने अपात्रों को दिया आवास, ग्रामीण ने समाधान दिवस में लगाई फरियाद

आयोजित समाधान दिवस में शहाबगंज कस्बा के देवेश कुमार पुत्र रामप्रकाश ने ग्रामप्रधान द्वारा अपात्र लोगों को आवास देने के बाबत प्रार्थना पत्र देते हुए जांच करने की मांग किया
 

चंदौली जिले के शहाबगंज उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में शहाबगंज कस्बा के देवेश कुमार पुत्र रामप्रकाश ने ग्रामप्रधान द्वारा अपात्र लोगों को आवास देने के बाबत प्रार्थना पत्र देते हुए जांच करने की मांग किया, जिससे अपात्र लोगों को आवास न मिलकर पात्र लोगों को मिल सकें। 

gram pradhan complain samadhan diwas

फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रामप्रधान रामजीत साहनी अपने पद का गलत प्रयोग करते हुए गांव के बाबूलाल साहनी, रामजीउत साहनी व सुदामा साहनी को आवास दिया है। जबकि तीनों व्यक्ति आवास के लायक नहीं है। ऐसी दशा में सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग किया, जिससे सही व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*