जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहाबगंज ब्लॉक पर आयोजन, दिया गया करें योग-रहें निरोग का संदेश

योग के नियमित अभ्यास से मानव शरीर की मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा आसन करने से पेट और कमर के आस-पास जमा अवांछित चर्बी हट जाएगी।
 

 विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजन

विभिन्न विद्यालयों में हुआ योगाभ्यास

भारत के प्रयास से ही योग पहुंचा कोने-कोने

विश्व भर में मनाया जा रहा है योग दिवस

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक पर दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर व क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें कॉफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान योग में शामिल लोगों को.. करें योग, रहें निरोग का संदेश दिया गया।

international yaga day

विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित योगाभ्यास के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि परमात्मा से जुड़ने, शरीर को चुस्त-दुरुस्त व स्वस्थ रखने के लिए भारत की प्राचीनतम शैली योग आज विश्व के कोने-कोने में अपनी धाक जमाए हुए है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रयास से ही यह विश्व दिवस का रूप ले चुका है। योग, प्राणायाम, व्यायाम आदि हेतु यदि आप अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालते हैं तो यह स्वस्थ रहने का सबसे सहज व अनमोल साधन है।

international yaga day

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि योग करने से व्यक्तियों को कई लाभ मिलते हैं। इसके शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के लाभ हैं। उन्होंने आगे कहा कि योग के नियमित अभ्यास से मानव शरीर की मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा आसन करने से पेट और कमर के आस-पास जमा अवांछित चर्बी हट जाएगी। उन्होंने कहा कि योग हमारे अंगों के प्रदर्शन को भी बढ़ाएगा जिससे हम चौबीस घण्टे सक्रिय रहेंगे।

international yaga day

इस अवसर पर  ब्लाक प्रमुख गीता देवी, एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, बीईओ अजय कुमार, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुनिल पाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, प्रकाश मौर्य, मिथिलेश उपाध्याय, योगेश गौतम, अखिलेश, धर्मराज, राम सूचित दूबे, राजकुमार, अखिलेश आदि कर्मचारी उपस्थित थे।  

international yaga day

वहीं कलानी पंचायत भवन में ग्राम प्रधान मुन्ना भास्कर बाबू लाल, सन्तोष, रामबचन आदि उपस्थित थे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज पर भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान  मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक विजयी प्रसाद, केशरी नंदन जायसवाल, रामपति, फ़िरोज अहमद, बनवारी प्रसाद, आनंद, चन्द्रमा राज, नजरूल हक आदि उपस्थित थे।

international yaga day

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*