चकिया के रहने वाले जेई की बदायूं जिले में हुए सड़क हादसे में मौत
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में जुलाई 2022 में ग्रहण किया था पदभार
टैंकर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले में शिकारगंज क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव निवासी शशि प्रकाश गुप्ता (48) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में जेई के पद पर तैनात थे। सोमवार की शाम बदायूं जिले के बिसौली में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि मंगलवार को परिवार वाले शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। बलिया खुर्द गांव निवासी शशि प्रकाश गुप्ता चकिया विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। ढाई साल पहले उनका प्रमोशन अवर अभियंता के पद पर हुआ था। जुलाई 2022 में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बदायूं जनपद के रुदायन विद्युत उपकेंद्र पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था।
बताते चलें कि सोमवार को बाइक से बिसौली जाते समय टैंकर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें बिसौली के अस्पताल से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर पत्नी गीता देवी, पुत्र मनीष गुप्ता और उनके भाई विनोद गुप्ता बरेली पहुंचे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद वह शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*