जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसा क्या किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कि एक पल में हो गया बरसो पुराने विवाद का निपटारा, अब बनेगा पंचायत भवन

 


चंदौली जिले के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शिकारगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा बोदलपुर में वर्षों पूर्व से पंचायत भवन निर्माण में चल रहे विवाद शनिवार को खत्म करा दिया। जिससे पंचायत भवन निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है।

Joint Magistrate settled the old dispute

   बता दें कि ग्राम सभा बोदलपुर के चिलहरा मौजा में आराजी नंबर 19अ रखवा 0.069 हेक्टेयर जो बंजर भूमि है। जिसमें लंबे समय से पंचायत भवन बनाए जाने के लिए काफी प्रयास किया जा चुका है। लेकिन गांव के कतिपय लोगों द्वारा विवाद खड़ा कर दिए जाने के कारण पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पाया था।


 जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में शनिवार को मौके पर पहुंचकर भूमि की नापी कराकर ग्रामीणों के बीच मामले को सुलझा कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करा दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस सराहनीय प्रयास से शुरू हुए पंचायत भवन के निर्माण के बाद ग्रामीणों को इसका पूरी तरह से लाभ मिलने लगेगा। वही निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही बरसों पुराने विवाद का निपटारा भी हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*