विधायक कैलाश आचार्य के हाथों 36 जरूरतमंदों में हुआ कंबल का वितरण

जाड़ा बीतने लगा तो तहसील प्रशासन को आयी कंबल की याद
गरीबों को ठंड से बचाव के लिए बांटा कंबल
विधायक के हाथों बंटवाकर की खानापूर्ति
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में बुधवार को जरूरतमंद असहाय परिवार के लोगों को विधायक कैलाश आचार्य उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला की उपस्थिति में 36 लोगों को कंबल का वितरण किया गया।
सभासद मीना विश्वकर्मा ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य से गरीब परिवारों के लिए कंबल दिये जाने का आग्रह किया था। जिस पर विधायक ने तहसील प्रशासन से कमल वितरण करने को कहा। बता दें कि दिलकुशा वन विश्राम गृह के अगल-बगल ढरकार और राजभर परिवार निवास करते हैं। जिनको कंबल का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर लेखपाल शैलेंद्र सिंह मैनपुर प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता निखिल सिंह परितोष गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*