जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों के लिए खुशखबरी: महीनों की मांग के बाद अब हो रही है कुशही नहर की मरम्मत, अब टेल तक मिलेगा सिंचाई का पानी

हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण पानी का दबाव बहुत अधिक हो गया था। इस अधिक दबाव के चलते कुशही नहर हेड पर ही टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी।
 

शिकारगंज क्षेत्र में सिंचाई संकट खत्म होने के आसार

सिंचाई विभाग ने शुरू करवा दी कुशही नहर की मरम्मत

बारिश से टूटी गई थी भोका बन्धी की नहर

चंदौली जिले के चकिया के शिकारगंज क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी कुशही नहर की मरम्मत आखिरकार सिंचाई विभाग द्वारा करा दी गई है। इस नहर के ठीक हो जाने से अब टेल (अंतिम छोर) तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हो सकेगा।

आपको बता दें कि भोका बन्धी (शिकारगंज क्षेत्र) से निकली कुशही नहर (प्रथम) और उचेहरा नहर (द्वितीय) आस-पास के कई गांवों, जैसे बलिया कलां, शिकारगंज, जोगिया, अमरा और करवदिया सहित अन्य गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करती है।

किसानों के अनुसार, हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण पानी का दबाव बहुत अधिक हो गया था। इस अधिक दबाव के चलते कुशही नहर हेड पर ही टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। नहर के टूटने के कारण सारा पानी अनावश्यक रूप से बह रहा था, जिसकी वजह से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था और किसान परेशान थे।

किसान लगातार नहर की मरम्मत करने और टेल तक पानी पहुंचाने की मांग कर रहे थे। किसानों की निरंतर मांग पर, मंगलवार को सिंचाई विभाग ने कार्रवाई की। विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) हरेंद्र यादव ने दर्जनों मजदूरों को काम पर लगाकर नहर की मरम्मत का काम पूरा कराया। मरम्मत होने के बाद, किसानों ने खुशी जाहिर की है, क्योंकि अब उनकी भूमि की सिंचाई के लिए आवश्यक पानी उन्हें मिल सकेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*