जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बांधों से पानी छोड़ने का क्रम कम होने से कर्मनाशा नदी में बाढ़ का खतरा टला

शहाबगंज कर्मनाशा नदी के पुल के ऊपर पानी बहते हुऎ आसपास के कई घरों में घुस गया था। अभी तक बांधों से पानी छोड़ने का लगातार क्रम जारी है।
 

मूसाखांड बांध से 16 सौ क्यूसेक गिर रहा है पानी

अभी लतीफशाह बियर से गिर रहा है एक फिट पानी

बांधों पर जाने से रोक लगाने का सिलसिला जारी

पानी गिरने का नजारा देखने को तरसे सैलानी
 

चंदौली जिला के मुसाखांड तथा नौगढ़ बांध में पानी छोड़ने का क्रम कम होने के कारण कर्मनाशा नदी से बाढ़ का खतरा टला गया है। वहीं शहाबगंज में कर्मनाशा पुल पर बहने वाला पानी शुक्रवार को पुल के काफी नीचे चला गया है। जिससे आम जन जीवन सामान्य हो गया है।

lateef shah beer

बता दें कि बीते सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक लगातार हुई बारिश से मुसाखांड, नौगढ़, चंद्रप्रभा सहित सभी बांध भरकर ओवरफ्लो हो रहे थे जिसके कारण मुसाखांड बांध के आठ फाटको को खोलने पड़ा था। जिससे शहाबगंज कर्मनाशा नदी के पुल के ऊपर पानी बहते हुऎ आसपास के कई घरों में घुस गया था। अभी तक बांधों से पानी छोड़ने का लगातार क्रम जारी है। मगर तीन दिनों से बारिश बंद होने के कारण बांधों का जलस्तर काफी हद तक काबू में हो गया है।

lateef shah beer

शुक्रवार को शाम तक मुसाखांड बांध से 1600 क्यूसेक, चंद्रप्रभा से 1085 क्यूसेक, नौगढ़ बांध से 533 क्यूसेक, लतीफशाह बीयर से 1500 क्यूसेक, मुजफ्फरपुर बीयर से 1085 क्यूसेक पानी नदियों में रिलीज हो रहा है। माना जा रहा है की मौसम अगर इसी तरह साफ रहेगा तो अगले दिनों तक पानी छोड़ने का क्रम बंद हो सकता है।

lateef shah beer

सिंचाई विभाग के तार बाबू डी एन तिवारी ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। मौसम अगर इसी तरह साफ रहा तो अगले दिनों तक बांधों से पानी छोड़ने का क्रम बंद हो सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*