जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के बुढ़वल गांव में आधा दर्जन घायल, जमीन विवाद में हुयी मारपीट

दीवार बनाने का विवाद,  हाथापाई व लाठी डंडा चलने से कई घायल, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू
 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के बुढ़वल गांव में गुरुवार की दोपहर दीवार बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें  दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन घायल हो गये। इस मारपीट में घायलों का उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली इलाके के बुढ़वल गांव निवासी एक पक्ष के गुलाब लाल और दूसरे पक्ष के राममूरत के बीच गुरुवार की दोपहर दीवार बनाने के विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। वहीं देखते ही देखते दोनों ओर से हाथापाई व लाठी डंडा चलने लगा। मारपीट के दौरान एक पक्ष के 55 वर्षीय राममूरत, 36 वर्षीय गुड्डू, 35 वर्षीय राजू, 25 वर्षीय चंद्रभान व दूसरे पक्ष के 40 वर्षीय गुलाब लाल और 36 वर्षीय सुरजन घायल हो गया। 

लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि दोनों पक्ष से मिले तहरीर के आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*