जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवाद में बीच-बचाव करने गए मुन्नी राम की मौत, 4 लोगों के खिलाफ मामला

 

चंदौली जिले चकिया इलाके के एक पारिवारिक विवाद में बीच-बचाव करने गए नई बस्ती (गरला) निवासी मुन्नी राम (75) की शनिवार को मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाली के नई बस्ती निवासी मुन्नी राम के तीन पुत्रों में रामकेश व रामप्यारे के पुत्र ओमप्रकाश के बीच खेत में घास काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। चाचा, भतीजे के बीच मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गई। यह देख दादा मुन्नी राम पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। इसी बीच वे लड़खड़ा कर गिर गए। हालत गंभीर देख स्वजन निजी साधन से उन्हें लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर कर दिया। 

पुलिस ने मृतक के पोता ओमप्रकाश की तहरीर पर रामकेश पुत्र मुन्नी राम, सुजीत, रणजीत, सौधारी पुत्रगण रामकेश के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। 

संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक आरआर यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी खरोंच के निशान नहीं थे। संभवत: ह्दय गति रुकने से वृद्ध की मौत हुई। 

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि ओमप्रकाश की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*