जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया इलाके में पुलिस के साथ आबकारी पुलिस ने की अवैध शराब के लिए चेकिंग

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना चकिया व जनपदीय आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी।
 

अवैध शराब बनाने वाले गांवों में विशेष चेकिंग अभियान

वनभीषमपुर  में अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों की चेकिंग

मौके से खाली हाथ लौटे सारे लोग

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना चकिया व जनपदीय आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी। साथ ही लोगों को अवैध शराब बनाने व व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस का सहयोग मांगा गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब व मादक पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व राजीव सिसैदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व जनपदीय आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकिया इलाके के ग्राम वनभीषमपुर  में अवैध शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 

 police checking abhiya

साथ ही साथ वहां रहने वाले आमजनमानस से अपील की गई कि यदि किसी प्रकार के अवैध शराब उत्पादन या बिक्री से सम्बन्धित कोई जानकारी होती है तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचित करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।  

इस अभियान के तहत जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं, ताकि अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*