निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्ताक्षर अभियान को प्रधान संघ का भी समर्थन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू होने से क्षेत्र के लोगों नहीं होगा भटकना-पवन प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष प्रधान संघ
चंदौली जिले के शहाबगंज में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए भटकना नहीं होगा। इसके लिए कई सालों से मांग की जा रही है। जब इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को समर्थन देने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह भी पहुंचे।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराए जाने के लिए कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को समर्थन देने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचे प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह ने कहा कि इलाके को इसकी सख्त जरूरत है। इसके बन जाने से लोगों को इधर उधर भटकना नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चालू हो जाने से छोटे-छोटे ऑपरेशन के लिए लोगों को वाराणसी या अन्य जगहों पर नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न होने से काफ़ी आर्थिक नुकसानी का सामना करना पड़ता है तथा हॉस्पिटल के संचालन होने से आस-पास के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने जिलाधकारी से स्थानीय सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसमें थोड़ा बहुत ही काम शेष रह गया है को पूरा करवाकर जल्द से जल्द हॉस्पिटल को चालू करने की मांग की है।
इस दौरान रामसूचित दुबे, रामधनी, सियाराम, आदर्श, विमलेश, विनोद आदि स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*