जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एमए की छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन, खुश हुयीं छात्र-छात्राएं

मुख्य अतिथि  तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन  से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं। 
 

मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों को मिले फोन

स्मार्ट फोन  पाकर छात्रों के खिले चेहरे

एमए की छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में  उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण योजना के तहत गुरुवार को बरहुआ स्थित मृत्युंजय पाण्डेय संस्कृत महाविद्यालय, मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय पर संचालित अध्ययन केंद्र उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के एमए की छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

samrtphone distribution

इस मौके पर मुख्य अतिथि  तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि छात्रों को स्मार्टफोन  से पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र आगे जा सकते हैं।  साथ में कहा कि इस टैबलेट का सही उपयोग करके छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर देश में अपना नाम रोशन कर सकता है।
मौके पर मौजूद बैंक ऑफ़ बड़ौदा सैदूपुर शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि टैबलेट का छात्र सही इस्तेमाल करें तो निश्चित रूप से उसे पढ़ाई में लाभ मिलेगा।

इस दौरान राधेश्याम द्विवेदी, चंद्रशेखर पांडेय, एलके पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, अरविंद चौबे, रामभजन, विनोद सिंह, मोनू भारती, अणिमा पांडेय, प्रियंका गुप्ता, मनोज सिंह, सहित छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*