जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM मीणा ने न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत पल भर में 16 मामलों का कराया निस्तारण

चंदौली जिले के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में मौके पर जाकर अस्थलीन देश छोड़कर 16 मामलों का त्वरित निस्तारण करा दिया।

 

न्याय आपके द्वार मुहिम के तहत मामलों का निस्तारण
SDM मीणा ने 16 मामलों का कराया निस्तारण


 

चंदौली जिले के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में मौके पर जाकर अस्थलीन देश छोड़कर 16 मामलों का त्वरित निस्तारण करा दिया।

SDM Meena

आपको बता दें कि SDM मीणा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राजस्व कर्मियों के साथ
1. महड़ौर
2. अमरषीपुर
3. बड़ौरा
4. भूसीक्रृत पुरवां
5. रामपुर
6. रोहाखी
7. निचोटख़ुर्द
8. इलिया
9. ड़ेहरी खुर्द
10. सैदूपुर
गांवों में जाकर भूमि संबंधित कुल 16 मामलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद पल भर में हल करा दियें।

SDM Meena
 

बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक 800 मामलों का निपटारा करके जनता में लोकप्रिय बन चुके हैं। किसी भी मामलों का त्वरित निपटारा कराने में SDM मीणा पूरे जिले में जाने जाते हैं आज अपने इस मुहिम के चलते पूरे जिले के लोगों के दिलों में जगह बना चुके SDM मीणा के लोग मुरीद होते जा रहे हैं। और इनके इमानदारी की चर्चा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में जोर शोर से हो रही है। 

SDM Meena


छुट्टी हो या कोई भी दिन हो SDM मीणा जनता का काम हल कराने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि वह छुट्टी के दिनों में भी लंबित पड़े मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर हल कराने में पूरी रुचि दिखाते हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताते हैं कि हर व्यक्ति को समय से न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। ऑफिस में एक-एक व्यक्ति के प्रार्थना पत्रों को अपने कार्य अवधि के दौरान विधिवत अवलोकन करके मामलों का निपटारा करने में विश्वास करते हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में जनता के दिलों में जिस तरह से लोकप्रियता और विश्वास बनाने में यह अफसरर कामयाब हुए हैं वह चंदौली जिला में सदैव याद किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*