समूह की महिलाओं ने बीएमएम के खिलाफ की बगावत, कार्यप्रणाली से नाराज़ है महिलाएं
ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय परिसर में किया प्रर्दशन
9 समूह में बने हैं गांव में, 2 समूह की महिलाओं को काम देने का लगाया आरोप
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र की बड़गावा गांव की समूह की महिलाओं ने सोमवार को ब्लॉक परिसर में स्थित ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय परिसर पर पहुंच कर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। वहीं एडीओ आईएसबी अजय सिंह को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग किया।
समूह की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में 9 स्वयं सहायता समूह बनाए गये हैं। सरकार का आदेश है कि सभी समूहों को बराबर कार्य दिया जाय। लेकिन ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में नियुक्त बीएमएम मनमाने ढंग से गांव में समूह द्वारा संचालित होने वाली सभी सुविधाओं का लाभ मात्र दो समूह को ही दे रहा है। अन्य समूह की महिलाओं को झूठा आश्वासन देकर सिर्फ बरगलाने का कार्य कर रहे हैं।
महिलाओं का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार का फरमान है कि गांव में कार्यरत सभी समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाय। लेकिन बीएमएम शासन के आदेश को भी ठेंगे पर रखकर चुनिंदा समूहों से ही कार्य करा रहा है। बीएमएम के कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर पहुंच कर प्रर्दशन किया।
वहीं खण्ड विकास अधिकारी के नाम से ज्ञापित प्रार्थना पत्र एडीओ आईएसबी अजय कुमार को सौंप कर न्याय दिलाने की मांग किया। इस पर एडीओ ने जांच कर कार्यवाही कराने का आश्वासन महिलाओं को दिया। इस अवसर पर शन्बू देवी, निर्मला देवी, नीलम, अनिता, राधिका, खुशबू, सुगवती, मनीषा, सबिता, मंगरी, मदीना सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*