जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर में डॉ नंदकिशोर,उतरौत में काजल मौर्य ने हासिल किया विजय, जानिए किसको पड़ा कितना मत

लगभग 10:30 बजे तक काफी गहमागहमी के बीच दोनों गांव की मतगणना स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग तरीके से संपन्न हुई।
 


चंदौली जिले के चकिया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकंदरपुर और उतरौत गांव में रिक्त चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव के बाद शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से विकास खंड कार्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई मत पेटियां को खोलकर मतगणना शुरु की गई। जिसके बाद लगभग 10:30 बजे तक काफी गहमागहमी के बीच दोनों गांव की मतगणना स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग तरीके से संपन्न हुई।

sikandarpur and utraut panchayat election

जिसमें मुख्य रुप से सिकंदरपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी डॉ नंदकिशोर सिंह को कुल मिलाकर 562 वोट तो वही दूसरे प्रत्याशी नाज़नीन बानो को 374 मत प्राप्त हुए। जिसमें दो बक्से की गिनती के बाद डॉ नंदकिशोर सिंह ने नाजनीन बानों 188 वोट से पराजित कर विजय हासिल किया।जिसके बाद डॉ नंदकिशोर सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया और वही उनके समर्थकों ने माल्यार्पण व मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस दौरान राजीव पाठक, संजय पाठक संजू पटेल राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष गुड्डू कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

sikandarpur and utraut panchayat election

वही इसके अलावा विकासखंड क्षेत्र के उतरौत गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चल रही मतगणना के बाद काजल मौर्य को कुल मिलाकर 545 मत पड़े वहीं उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मनोज मौर्य को 286 मत प्राप्त हुए। जिसमें काजल मौर्य ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मनोज मौर्या को 257 मत से पराजित कर जीत हासिल किया। जिसके बाद इनके समर्थकों ने भी गर्म जोशी से इनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र मौर्य सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*