जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज रात में इलिया थाने पर आ धमके कप्तान साहब, जानिए क्या देखा

चंदौली जिले के एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा रात में पुलिस थानों का दौरा किया जाता है और औचक निरीक्षण किया जाता है, ताकि थानों की हकीकत जानी जा सके।
 

कप्तान साहब का रुटीन इंस्पेक्शन

सब कुछ मिला ठीक-ठाक

 देकर आए रटा-रटाया निर्देश

 पुलिस की विज्ञप्ति में सब कुछ मिलता है कट-कॉपी-पेस्ट

चंदौली जिले के एसपी आदित्य लांग्हे के द्वारा रात में पुलिस थानों का दौरा किया जाता है और औचक निरीक्षण किया जाता है, ताकि थानों की हकीकत जानी जा सके। पुलिस अधीक्षक के द्वारा रात्रि में  शुक्रवार की रात को इलिया थाने का औचक निरीक्षण किया गया। लेकिन ऐसा लगता है कि साहब को या तो थाने में सब कुछ अप टू डेट मिला या फिर साहब की कमियों पर नजर ही नहीं गयी। इसीलिए साहब ने कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया जरूरी दिशा निर्देश देकर अपना निरीक्षण कार्य खत्म कर दिया। 

दिनांक 27-28 सितंबर 2024 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना इलिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान  थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, ताकि थाने पर आने वाले फरियादियों को कोई परेशानी न हो। 

पुलिस अधीक्षक के  द्वारा रिकॉर्डों को अप टू डेट करने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन करके जरूरी बातें बताने की कोशिश की गयीं। 

chandauli police

 इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का सम्बन्धित लोगों को रटा-रटाया आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*