चकिया में चोरी की घटना के बाद पकड़ा गया चोर, जानिए कैसे पकड़ा गया शातिर चोर
चकिया मुगलसराय मुख्य मार्ग पर चोरी की घटना
चोरों ने चकिया कोतवाली पुलिस को दे डाली खुली चुनौती
CCTV फुटेज से ग्रामीणों ने तत्काल चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया मुगलसराय मुख्य मार्ग पर अमरा उत्तरी गांव में शनिवार की रात आटा चक्की मिल को निशाना बनाकर चोरों ने चकिया कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सीसी फुटेज के आधार पर चोर रात 11 बजाकर 23 मिनट पर जब मिल मालिक गहरी नींद में सो रहे थे तब वह आराम से पीछे के दरवाजे से मिल में घुसकर रुपए से भरा पेटी, बोरी में भरा चावल चुरा ले गया।
मिल मालिक प्रमोद गुप्ता द्वारा सुबह उठने पर मिल का पेटी गायब रहने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। बताया कि पेटी में 13 हजार रुपए नगद थे और एक बोरी चावल गायब है। जिस पर मिल में लगे सीसी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज से ग्रामीणों ने चोर का शिनाख्त बुढ़वल गांव निवासी रोहित राम के रूप में किया। चोर का शिनाख्त करने के बाद मिल मालिक के साथ ग्रामीणों ने बुढवल गांव स्थित उसके घर पर पहुंच गए जहां मौजूद रहे आरोपित रोहित राम को पकडकर घटनास्थल पर ले आए और डायल 112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर आयी 112 नंबर पुलिस के समक्ष आरोपित रोहित ने चोरी की बात स्वीकार किया बताया कि उसने पीछे के रास्ते से मिल में घुसकर मिल के अंदर पैसा रखने वाले बक्से को चुराकर रुपया निकाल कर बक्से को घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर गांव के एक कुआं में फेंक दिया। जिसके निशानदेही पर ग्रामीणों ने कुएं में जाकर देखा था बक्सा दिखाई दे रहा था। जिस पर पीआरबी पुलिस चोर को चकिया कोतवाली ले आई।
थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि चोर पकड़ा गया है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चकिया पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






