जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारी बारिश एवं चक्रवाती हवा में चकिया-इलिया मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़, घंटों बाधित रहा यातायात बाधित

 

चंदौली जिला के चकिया इलिया मार्ग पर हाटा गांव के समीप चिलबिल का बरसों पुराना विशालकाय पेड़ शनिवार की अपराहन धराशाई हो गया। जिससे मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना देकर पेड़ कटवाकर रास्ते से हटवाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।

   बता दें कि पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश तथा चक्रवाती हवाओं के झोंके के चलते इलिया कस्बा से 500 मीटर दूर हाटा गांव के समीप लबे रोड पर दोपहर 1:30 बजे चिलबिल का विशालकाय पेड़ गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि उस वक्त वहां कोई नहीं था और रास्ते से कोई गुजर नहीं रहा था जिससे किसी तरह की अनहोनी होने से बच गया।

 ग्रामीणों की सूचना पर आई इलिया थाने की पुलिस ने वन विभाग को सूचना देकर पेड़ कटवाकर घंटों प्रयास के बाद मार्ग से पेड़ हटवा कर आवागमन को सुचारु रुप से चालू कराया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*