जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मृतक शिक्षामित्र के लिए श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, गरीबी की दास्तां सुनकर सबकी आँखें हुईं नम

विकास खण्ड शहाबगंज में कार्यरत शिक्षक व उनके विभिन्न संगठनों, शिक्षामित्र व उनके संगठनों तथा अनुदेशक व उनके संगठन इत्यादि के वरिष्ठ पदाधिकारी ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज पर एकत्रित होकर एक श्रद्धांजलि व शोक सभा का अयोजन किया।
 

अल्प मानदेय से परेशानी में था पूरा परिवार

बच्चों की पढ़ाई व परिवार का खर्च चलाना हो गया था मुश्किल

परिवार की आर्थिक तंग आकर कर ली थी आत्महत्या

चंदौली जिले के शहाबगंज के ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज पर शनिवार को विकास खण्ड शहाबगंज के विभिन्न शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मृतक शिक्षामित्र सुमन देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गौरतलब है कि विगत 7 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर द्वितीय पर कार्यरत शिक्षामित्र श्रीमती सुमन देवी ने आत्महत्या कर ली। वह अल्प मानदेय मिलने के कारण घर का खर्च व बच्चों की पढ़ाई-लिखाई इत्यादि नहीं कर पा रही थीं और पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था। इससे शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई थी।

 died shikshamitra

इसके बाद विकास खण्ड शहाबगंज में कार्यरत शिक्षक व उनके विभिन्न संगठनों, शिक्षामित्र व उनके संगठनों तथा अनुदेशक व उनके संगठन इत्यादि के वरिष्ठ पदाधिकारी ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज पर एकत्रित होकर एक श्रद्धांजलि व शोक सभा का अयोजन किया। जिसमें मृतक शिक्षामित्र स्व. सुमन देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया और स्व सुमन देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

शोक सभा में अच्युतानंद त्रिपाठी, भूपेन्द्र कुमार सिंह, चंचल कुमार सिंह, अजय सिंह, केशरी नन्दन जायसवाल, राजेश यादव, अभिनव सिंह, सत्येन्द्र कुमार, बृजमोहन सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण, सैयद यूनुस, आलोक सिंह, गुलाम अहमद,  नन्दू राम, नागेन्द्र कुमार, सन्तोष द्विवेदी, चन्दन सिंह, गंगा प्रसाद, मनोज यादव, सुषमा मौर्य, जाहिद बेगम, रजिया बेगम, सतीश चन्द्र यादव इत्यादि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*