उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की शिकायत, सरैया की समस्याओं पर सौंपा पत्रक
गांव की गंदगी को लेकर की शिकायत
उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल ने की मांग
कॉलोनी वासियों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका
चंदौली जिला के उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मिला। प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए क्षेत्र के सरैया गांव की समस्या से उन्हें अवगत कराया।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने जिलाधिकारी को सरैया गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि गांव के प्रेमचंद कॉलोनी में नाली का निर्माण कराये 7 वर्ष से अधिक समय गुजर गया है। तब से आज तक उसकी सफाई नहीं कराई गई, जिससे नाली पूरी तरह से गंदगी से पट गई है। साथ ही साथ पानी ओवरफ्लो होकर गली में बह रहा है, जिससे कॉलोनी वासियों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।
ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर नाली की सफाई करके सिल्ट बाहर सड़क पर छोड़ दिया गया है, जिससे सिल्ट नाली में जाकर पुनः पटने लगी है। वहीं नाली के ऊपर चौका न लगाने से प्रायः लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी प्रकार हर घर नल जल योजना के तहत गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से बरसात के दिनों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। जनप्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से समस्या का निराकरण कराए जाने का मांग किया।
प्रतिनिधि मंडल में उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कुमार गुप्त, जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल, राजीव विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष महमूद आलम रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*