चकिया विधायक से अपना रोना रो रहे गरीब लोग, देखिए कैसी मदद करते हैं विधायक जी
विधायक से न्याय के लिए रो-रो कर गुहार लगा रहे वनवासी
वनवासियों की जमीन पर हो गया है अवैध कब्जा
दबंगों ने अवैध कब्जा कर जान से मारने की दी है धमकी
चंदौली जिले के पुरानाडीह ग्राम पंचायत के वनवासी विधायक जी से रो रो कर गुहार लगा रहे हैं। वनवासियों का कहना है कि हमहन के साथ न्याय करी, तहसील के कागज में हम वनवासियों के नाम ह, लेकिन दबंग लोग कब्जा कइले हऊए। आप के सरकार आऊर आप हमहन के ऊपर रहम करी। कुछ करी नाही त हमहन अब मर जायल जाई।
आपको बता दें कि गुरुवार को साड़ाडीह गांव स्थित विधायक कैलाश आचार्य के आवास पर पुरानाडीह ग्राम पंचायत के महिला, पुरुष वनवासी बड़ी तादाद में पहुंचे थे। विधायक को पत्रक सौंपे और न्याय की गुहार लगाई।
पत्र के माध्यम से वनवासियों का कहना रहा कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तलरा में लगभग 20 बीघा भूमि जूठन, श्यामलाल, छोटू, मन्नू, मंगरी, कलावती आदि लगभग 30 लोगों के नाम भू अभिलेख में दर्ज है। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोग पिछले कई वर्षों से जबरन कब्जा किये हुए हैं। कब्जा बेदखल की बात करने पर दबंग मारपीट पर आमादा होने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। गत पखवाड़ा समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर लेखपाल ने भूमि की नापी करने के साथ ही कब्जा दिलाने का प्रयास किया तो राजनीतिक दखल से उसका स्थानांतरण कर दिया गया।
लोगों ने कहा कि वनवासी समाज अपना हक व अधिकार पाने के लिए अब कमर कस लिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*