जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जांच को गए लेखपाल के साथ गांव वालों ने की मारपीट, आरोपियों पर होगी कार्रवाई

शिकारगंज क्षेत्र के लठियां कलां में आईजीआरएस पर भूमि से जुड़े मिली शिकायती पत्र के आधार पर जांच करने गए हल्का लेखपाल होरीलाल के साथ गांव के कुछ लोगो ने अभद्रता की। 
 

लेखपाल ने लगाया आरोप

गांव के लोगों ने की अभद्रता और मारपीट

 पुलिस के पास पहुंचा है मामला

चंदौली जिले के शिकारगंज क्षेत्र के लठियां कलां में आईजीआरएस पर भूमि से जुड़े मिली शिकायती पत्र के आधार पर जांच करने गए हल्का लेखपाल होरीलाल के साथ गांव के कुछ लोगो ने अभद्रता की। 


आपको बता दें कि लेखपाल का आरोप है कि गांव के लोगों ने अभद्रता करने के साथ ही मारपीट की। किसी तरह वहां से वापस लौटे पीड़ित लेखपाल जिले के अन्य लेखपालों के साथ प्रार्थना पत्र लेकर चकिया कोतवाली में पहुंच गए। जहां तहरीर मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि चकिया में तैनात लेखपाल होरीलाल को लठियां कलां आवंटित है। गुरुवार को लेखपाल तहसील कार्यालय से आईजीआरएस पर भूमि से जुड़ी शिकायत आई थी। उसके निस्तारण के लिए तहसील से मिले शिकायती पत्र को लेकर लेखपाल लठिया कलां गांव पहुंचे। लेखपाल ने जैसे ही जांच की प्रक्रिया आरंभ की वैसे ही जांच से कुछ लोग नाराज हो गए। 

लेखपाल का आरोप है कि गांव के कुछ लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट की और लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। तहसील पहुंचे लेखपाल ने आपबीती अधिकारियों के साथ ही अपने संगठन से जुड़े लेखपालों को बताई। इसके बाद लाम बंद हुए सभी लेखपाल नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में चकिया कोतवाली पहुंच गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*