जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी उपायों के दिए गए टिप्स

 


चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज03के तहत गठित नारी सुरक्षा दल द्वारा विभिन्न गांव मोहल्ले में जाकर महिलाओं व बालिकाओं  रविवार  को परासी कला में जागरुक किया गया।

sahabganj chakia
जिसमें महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजार, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया गया।


सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओ और बालिकाओं को पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से अवगत कराया गया कि सभी थानो में सुरक्षा व सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिलाकर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है।

sahabganj chakia
समय से उनका निस्तारण किया जाता है। इसके साथ ही महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हैल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित करते हुए विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुए उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया। 


वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि शोहदों, मलचनों के द्वारा की की गई आपत्तिजनक हरकतों को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रूप से मौजूद शोहदों और मनचलों को हिदायत दी जाती है । इस मौके पर आरक्षी महिला कांस्टेबल सुभद्रा सरोज व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*